इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में क्रेन ब्रेक फेल जाने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस पूरे घटनाक्रम में लगातार पुलिस और आर टीओ जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है और आने वाले दिनों में इस पूरी मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. वहीं हादसे के बाद क्षेत्र के रहवासियों में काफी आक्रोश है और उन्होंने क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
क्रेन हादसे की पड़ताल: बाणगंगा थाना क्षेत्र में जिस तरह से घटनाक्रम सामने आया उसके बाद विभिन्न विभाग जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं. जहां इस पूरे मामले की पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं आईटीओ और पीडब्ल्यूडी की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई, इस दौरान क्षेत्र के शुक्ला ब्रदर्स के दूसरे क्रेन के ड्राइवर से क्रेन को चला कर देखा गया कि आखिरकार यह पूरा घटनाक्रम के दौरान हादसा क्यों हुआ. शुरुआत में क्रेन में ब्रेक लगना कम पता चला. वहीं टायर भी घिसे हुए मिले, ब्रिज की ढलान से उतरने के चलते क्रेन में अचानक ब्रेक नहीं लगे. जिससे इस पूरे घटनाक्रम में चार लोगों की मौत हो गईय वहीं एक महिला की गंभीर हालत है जहां इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
मौके पर की गई जांच एआरटीओ राजेंश गुप्ता और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर भी मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटे और इस दौरान एक अन्य क्रेन के ड्राइवर से क्रेन को चलवा कर भी देखा गया. जिसमें क्रेन को आगे पीछे करने के साथ ही करीब 200 मीटर दूरी तक चला कर देखा गया. इस दौरान क्रेन में ब्रेक कम लगना पाएगा तो वहीं इस पूरे मामले में जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि क्रेन में ब्रेक कम लगने के कारण यह पूरा घटनाक्रम हुआ है जिसमें टायर भी घिसे हुए हैं और इसको लेकर आईटीओ विभाग को रिपोर्ट आने वाले दिनों में तैयार करेगा. आरटीओ ने जांच पड़ताल के दौरान यह पाया कि जहां पर यह पूरा घटनाक्रम हुआ वहां पर ढलान थी संभवत इसी कारण क्रेन के ब्रेक कम लगे और पूरा घटनाक्रम हो गया.