मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को थमाया 13 लाख का नोटिस - Mayor Malini Gaur

इंदौर में भाजपा के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए लगाए गए हॉर्डिंग,बैनर,पोस्टर पर राजनीति गर्माती जा रही है. नगर निगम ने कांग्रेस की शिकायत पर शहर भाजपा अध्यक्ष को 13 लाख से अधिक के भुगतान का नोटिस पहुंचाया है.

Corporation hands over 13 lakh notice to BJP District President on banners and posters
बैनर और पोस्टर पर निगम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को थमाया 13 लाख का नोटिस

By

Published : Dec 26, 2019, 12:22 PM IST

इंदौर। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए लगाए गए होर्डिंग ,बैनर और पोस्टर पर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. इंदौर नगर निगम ने कांग्रेस की शिकायत पर शहर भाजपा अध्यक्ष को 13 लाख रुपए जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही नगर निगम पोस्टर चस्पा करवाने वाले भाजपा नेताओं को भी भुगतान के लिए नोटिस जारी करेगी.

बैनर और पोस्टर पर निगम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को थमाया 13 लाख का नोटिस

निगम के मुताबिक इंदौर में साढ़े 3 हजार से ज्यादा होर्डिंग लगाए गए थे. जिसे बाद में निगम की मार्केट रिमूवल टीम ने हटा दिया था. नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि प्रदेश के मुख्य सचिव और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव ने बैनर पोस्टर के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही है. बीजेपी इस मामले को लेकर अधिकारियों पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगा रही है. फिलहाल निगम की ओर से राशि के भुगतान के लिए 7 दिन का समय बीजेपी को दिया गया है.

निगमायुक्त का साफ कहना है कि यदि बीजेपी के द्वारा यह राशि जमा नहीं कराई जाती है तो नगर निगम नियमानुसार कार्रवाई करेगा हालांकि इसके पहले नगर निगम उन नेताओं को भी नोटिस जारी करने जा रहा है जिनके नाम और फोटो सहित यह बैनर पोस्टर सड़कों पर लगाए गए थे.

महापौर मालिनी गौड़ ने निगमायुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं, इसे लेकर बीजेपी अब आने वाले परिषद सम्मेलन में निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है वही प्रदेश भाजपा ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की बात कही है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती का कहना है कि इस पूरे मामले में द्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई है एक और जहां कांग्रेस के मंत्रियों के बैनर पोस्टर हटाने पर नगर निगम कर्मचारियों को पीटा जाता है और फिर भी नगर निगम कोई राशि वसूल नहीं करता है वही बीजेपी के द्वारा कुछ घंटों के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर पर 13 लाख से अधिक की राशि का वसूली नोटिस भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details