मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब तक 8900 पॉजिटिव, 336 की मौत

मध्यप्रदेश में सोमवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39891 हो गई है. इंदौर में अब तक 8900 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जिले में अब तक 336 मरीज संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Indore covid-19 update
इंदौर कोविड -19 अपडेट

By

Published : Aug 11, 2020, 9:24 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना हॉटस्पाट बने इंदौर में रोज नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को जहां पूरे मध्यप्रदेश में 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तो वहीं इंदौर में 176 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8900 हो गई है.

सोमवार को इंदौर में 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 336 मरीज संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि इंदौर में सोमवार 62 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.

15 जुलाई के 10 अगस्त तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो लगातार मामले सामने आ रहे हैं. दस अगस्त को कुल 2859 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 2649 नेगेटिव, जबकि 176 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8900 हो गई है. अब तक इंदौर में 6001 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, अब तक कुल 15,9,922 सैंपल लिए जा चुके हैं.

दिनांक - नए मामले

  • 15 जुलाई 136
  • 16 जुलाई 129
  • 17 जुलाई 145
  • 18 जुलाई 129
  • 19 जुलाई 120
  • 20 जुलाई 70
  • 21 जुलाई 114
  • 22 जुलाई 118
  • 23 जुलाई 99
  • 24 जुलाई 153
  • 25 जुलाई 149
  • 26 जुलाई 127
  • 27 जुलाई 73
  • 28 जुलाई 74
  • 29 जुलाई 84
  • 30 जुलाई 112
  • 31 जुलाई 120
  • 1 अगस्त 107
  • 2 अगस्त 91
  • 3 अगस्त 89
  • 4 अगस्त 122
  • 5 अगस्त 157
  • 6 अगस्त 145
  • 7 अगस्त 184
  • 8 अगस्त 173
  • 9 अगस्त 208
  • 10 अगस्त 176

ABOUT THE AUTHOR

...view details