मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Corona Update: मिनी मुंबई में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 10 मिले पॉजिटिव, 44 हुई एक्टिव की संख्या - इंदौर कोरोना पॉजटिव

इंदौर में कोरोना वायरस की मॉक ड्रिल के बाद से संक्रमण फिर दस्तक दे रहा है. शहर में मंगलवार को 10 पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई है.

Corona
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 12, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 6:05 PM IST

मिनी मुंबई में बढ़ा कोरोना संक्रमण

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस की मॉक ड्रिल के बाद ही एक बार फिर कोरोना का संक्रमण दस्तक दे रहा है. मंगलवार को यहां फिर 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि शहर में कुल मरीजों की संख्या 44 हो चुकी है. लिहाजा अब सर्दी-जुकाम-खांसी होने पर डॉक्टर मरीजों को कोरोना जांच कराने की सलाह दे रहे हैं.

44 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या:दरअसल देश के विभिन्न इलाकों में कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के चलते एक बार फिर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इंदौर में भी प्रतिदिन 2 की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. जिसके बाद कुछ ही दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या यहां 44 तक पहुंच गई है. फिलहाल संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उनका इलाज सामान्य तौर पर किया जा रहा है. हालांकी जिन मरीजों में संक्रमण पाया जा रहा है, उनके स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा है. इधर मंगलवार को ही 9 अन्य मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

डॉक्टर ने दी ये सलाह: गौरतलब है इंदौर जिले में बीते कोरोना काल से अब तक 14 से 70 साल तक के लोगों की मौत हो चुकी है. यही वजह है कि अब माइल्ड लक्षण होने पर भी डॉक्टर मरीजों को बचाव के प्रोटोकॉल अपनाने की सलाह दे रहे हैं. इंदौर के कोविड प्रोटोकॉल ऑफिसर डॉक्टर अमित मालाकार के मुताबिक फिलहाल मरीजों में संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं, लेकिन कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुराने प्रोटोकॉल को अपनाना जरूरी हो चुका है. लिहाजा जिन लोगों में कोविड के लक्षण जैसे सर्दी जुकाम बुखार हैं, उन्हें भीड़-भाड़ भरे इलाके में नहीं जाना चाहिए. इसके अलावा सर्दी खांसी होने पर मरीजों को आइसोलेट होना जरूरी है. ऐसे लोगों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना चाहिए. हालांकि जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है, उन्हें मास्क का भी उपयोग करने की सलाह दी गई है.

कोरोना से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

फिलहाल यह है बचाव के इंतजाम: इंदौर में कोरोना से बचाव के लिए हाल ही में हुई मॉक ड्रिल के दौरान ही समीक्षा की गई है. जिसमें अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट चला कर देखे गए हैं. फिलहाल इंदौर शहर में कुल 92 शासकीय और निजी अस्पतालों में 9000 बेड की व्यवस्था है. इसके अलावा 7 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है. वहीं शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में उपचार के पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं.

Last Updated : Apr 12, 2023, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details