इंदौर। मिनी मुंबई के नाम से फेमस मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन यहां बड़ी संख्या में संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है, इंदौर में शुक्रवार को 135 नए मामले सामने आए हैं.
इंदौर में कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 842 हो गया है, दिल्ली सहित मेडिकल कॉलेज इंदौर की रिपोर्ट में पाए गए कुल 248 पॉजीटिव मरीज हैं. अब तक कुल 47 मरीजों की मौत हो चुकी है, आज 8 मौतों की पुष्टि की गई है. इंदौर मेडिकल कॉलेज में इकठ्ठे किए गए 356 सैंपल में से 26 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.