इंदौर।खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 9 साल के बच्चे के धर्मांतरण करने के मामले में पुलिस ने उसके कथित पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसकी मां के खिलाफ भी धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ये सनसनीखेज मामला सामने आने पर पुलिस ने सक्रियता से जांच की और फिर कार्रवाई की. मामले की अभी पुलिस जांच कर रही है.
पिता की शिकायत पर कार्रवाई :वहीं खजराना पुलिस ने बच्चे के मूल पिता की शिकायत पर आरोपी युवक इलियास के खिलाफ धर्मांतरण और खतना करवाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था.आरोपी इलियास को गिरफ्तार कर जेल भी पहुंचा दिया गया. पुलिस की जांच जारी रही. जांच के दौरान ये जानकारी पुलिस को लगी कि बच्चे की मां ने भी आरोपी इलियास का सहयोग किया. जिसके चलते महिला के खिलाफ भी धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इलियास का साथ देने वाली बच्चे की मां के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.