मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News पब में फिर विवाद, जमकर चले लात -घूंसे, वीडियो वायरल, FIR दर्ज - इंदौर पब में फिर विवाद

इंदौर में पब कल्चर लगातार बढ़ रहा है. पब में मारपीट की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. एक पब में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Indore Crime News
पब में फिर विवाद जमकर चले लात घूंसे

By

Published : Jan 30, 2023, 6:51 PM IST

पब में फिर विवाद जमकर चले लात घूंसे

इंदौर।शहर की संस्कृति को तार-तार करने वाला एक और वीडियो सामने आया है. यहां पब में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. लात घूंसे तक चले. इसका वीडियो भी वायरल हो गया. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शहर में युवाओं की करतूत रोजाना रात शहर की सड़कों पर देखने को मिल रही है. इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर होते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां भी नशे में मारपीट करने में पीछे नहीं हैं.

लगातार बढ़ रहे हैं विवाद :हालांकि पब कल्चर से पुलिस को कोई गुरेज नहीं है, लेकिन पब में मारपीट. शहर की सड़कों पर खुलेआम लात घूंसे चलाना, शहर की संस्कृति और सभ्यता को कलंकित कर रहा है. खासकर जब ये कारनामे लड़कियां करती दिखाई दें. बीते 1 सप्ताह में ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिससे इंदौर शहर की छवि कलंकित हो रही है. ये सारे वीडियो इंदौर शहर के पब कल्चर के बताए जा रहे हैं. इसमें एक युवक बीआरटीएस पर पिस्टल लहराता दिखाई दे रहा है तो वहीं कुछ लड़कियां नशे में धुत सड़कों पर झूमती नजर आ रही हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इन वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. ताजा मामला एक बार फिर विजय नगर थाना क्षेत्र के आरके पब का है. जहां दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस विवाद में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन विवाद का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया. इस मामले में डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

Indore Viral Video: युवक लहरा रहा पिस्टल, युवतियां कर रहीं ढिशुम..ढिशुम

शातिर चोर गिरफ्तार :उधर, इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात बदमाश साहिल उर्फ बच्चा उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ऊंची इमारतों पर भी आसानी से चढ़ जाता है और इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. बदमाश आजाद नगर क्षेत्र में कई चोरी कर चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चोरी का माल बरामद कर लिया है. अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. फरियादी मुजफ्फर अंसारी द्वारा आजाद नगर पुलिस थाने में शिकायत की गई थी कि जब वह नमाज पढ़ने के लिए शाम करीब 6 बजे घर से बाहर गए हुए थे, तभी क्षेत्र का कुख्यात बदमाश साहिल उर्फ बच्चा उर्फ बंदर निवासी नूरीनगर झुग्गीझोपड़ी घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल चुराकर फरार हो गया है. इस मामले में थना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details