मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Devi Ahilyabai University कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, रजिस्ट्रार की टेबल पर जमाई 20 लाख के चिल्ड्रन बैंक के नोटों की गड्डियां, जाने क्या था मामला

इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में B.Ed की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. (Strike in Devi Ahilyabai University) कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में नोट तंत्र चलने की बात कहते हुए रजिस्ट्रार की टेबल पर 20 लाख के नकली नोटों की गड्डियां जमा दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो तीन बार पुनर्मूल्यांकन कराए जाने की बात कही. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को अमर्यादित बताया है.

Devi Ahilyabai University
इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Nov 7, 2022, 6:14 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में B.Ed के खराब परिणाम को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में शिक्षा तंत्र नहीं नोट तंत्र चल रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा की टेबल पर 20 लाख की राशि के चिल्ड्रन बैंक के नोटों की गड्डियां जमा दी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में B.Ed के खराब परिणाम को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.

इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में कांग्रेस का प्रदर्शन

B.Ed के छात्रों को मिली थी एटीकेटी:देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था. जिसमें B.Ed द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों को एटीकेटी मिली थी. छात्रों ने इस परिणाम का विरोध करते हुए उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन की मांग की. विश्वविद्यालय ने बीते दिनों छात्रों की मांग पर उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया था, पुनर्मूल्यांकन में कोई परिवर्तन नहीं आने के चलते छात्र ने एक बार फिर पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं. पुनर्मूल्यांकन के परिणाम में परिवर्तन नहीं होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पर नोट तंत्र चलाने का आरोप लगाया है. (Strike in Devi Ahilyabai University)

Indore Student Demonstration लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग

दो से तीन बार हुआ पुनर्मूल्यांकन:देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग पर अब तक दो से तीन बार उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करा चुका है परंतु उसमें कोई बड़ा अंतर सामने नहीं आया है. छात्र लगातार परिणाम से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं वर्तमान में छात्रों के दोबारा मूल्यांकन के लिए किए गए आवेदन के परिणाम बाकी है जो जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने अमर्यादित बताया है. (Indore Congress worker strike)

ABOUT THE AUTHOR

...view details