मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मतदाता सूची में गड़बड़ी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इंदौर में स्थानीय चुनावों के मद्देनजर जारी मतदाता सूची पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि, इस सूची में कई विसंगतियां हैं. उन्होंने कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है.

Congress workers
कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Sep 28, 2020, 7:20 PM IST

इंदौर। मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इंदौर कलेक्टर से मुलाकात कर इस पूरे मामले की शिकायत की और जल्द ही मतदाता सूची में सुधार की अपनी मांग रखी. कांग्रेस पदाधिकारियों का आरोप है कि, मतदाता सूची में जानबूझकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नामों को काट दिया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस पदाधिकारियों का ये भी आरोप है कि, जिला प्रशासन बीजेपी को आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जीत दिलवाना चाहता है. इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हर वार्ड से नाम काटे जा रहे हैं. कांग्रेस ने मतदाता सूची में सुधार के लिए एक बार फिर कलेक्टर से मांग की है.

इससे पहले भी बीजेपी के द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा मतदाता सूची का दोबारा प्रकाशन कराया गया. अब कांग्रेस की शिकायत के बाद एक बार फिर मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details