इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में सियासत का पारा गर्म है. इंदौर नगर निगम द्वारा टैक्स बढ़ोत्तरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने जमकर विरोध जताया. कांग्रेस के बढ़ते प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शन में मौजूद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई में जेल भेजोगे, जेल चले जाएंगे, फांसी पर चढ़ाओगे तो फांसी पर चढ़ जाएंगे, लेकिन डरेंगे नहीं. इस दौरान जीतू पटवारी ने एमपी एमलए कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा पर कहा कि 10 पहले की सजा अब दी है. कुछ भी कर लों बिकेंगे नहीं.
निगम में चल रहा 50% कमीशन का खेल:दरअसल सोमवार को इंदौर में नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए टैक्स समेत जनसमस्याओं के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए गए घेराव में जीतू पटवारी पहुंचे थे. यहां जीतू पटवारी ने इंदौर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और जन समस्याओं को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी परिषद को जिम्मेदार ठहराया. जीतू पटवारी ने कहा "शिवराज सिंह चौहान की तर्ज पर इंदौर नगर निगम में 50% कमीशन का खेल चल रहा है. जिसे कानून के तहत अमलीजामा पहनाकर अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इंदौर शहर में पहले डिवाइडर बनते हैं, फिर तोड़ दिए जाते हैं. नगर निगम की वित्तीय स्थिति लाचार है, लेकिन फिर भी नेताओं के बंगले पर 20-20 कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं".