इंदौर। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का खुलकर विरोध कर रही है. रविवार को इंदौर में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों से ईवीएम का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है. सज्जन वर्मा ने कहा ''यदि नरेंद्र मोदी एंड कंपनी ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट लाने का दावा किया है तो वह EVM के सहारे इससे ज्यादा सीट लाएंगे. क्योंकि वह भारत के संविधान में एक बड़ा बदलाव चाहते हैं. इसलिए उन्हें ऐसा करना जरूरी है.''
बैलेट पेपर से हो चुनाव:सज्जन वर्मा ने कहा ''विधानसभा चुनाव में शुरुआती दौर में 193 सीटों पर कांग्रेस के आगे रहते ही चुनाव का ट्रेंड मालूम पड़ गया था, लेकिन बाद में जो हुआ वह सब जानते हैं.'' उन्होंने कहा ''आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी कांग्रेस के अलावा सभी विपक्षी दलों से अनुरोध है कि वह EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का सामूहिक बहिष्कार करें. जिन देशों में EVM का आविष्कार हुआ वह खुद भी अब बैलेट पेपर से चुनाव कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य विकसित राष्ट्र इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका जैसे देश भी बैलेट पेपर पर चुनाव करवा रहे हैं. लेकिन भारत में EVM का ही उपयोग हो रहा है.''