इंदौर।विजय नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीजेपी ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने बीजेपी नेताओं की शिकायत पर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां पर कोर्ट के समक्ष आरोपी चंद्रशेखर पटेल के वकील ने तर्क रखे वकील के तर्को से सहमत होकर कांग्रेस नेता को जमानत दे दी गई है.
पेड़ पर चढ़ा सिरफिरा:इंदौर में एक सिरफिरा युवक पेड़ पर चढ़ गया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद करने के बाद उसे नीचे उतारा गया. पुलिस पूरे मामले में युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज का है. यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पेड़ पर चढ़े हुए युवक को देखा. उन्होंने पलासिया पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवक पेड़ से नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ. इसके बाद पलासिया पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर मौके पर एक क्रेन बुलवाई और क्रेन में दो पुलिसकर्मी सवार हुए. पेड़ पर चढ़े हुए सिरफिरे युवक को पकड़कर क्रेन के माध्यम से नीचे उतारा गया.