इंदौर।करीब 20 साल पहले हुए इंदौर के मेघदूत गार्डन घोटाले में तत्कालीन एमआईसी सदस्यों के साथ 9 लोगों को 3 साल की सजा मिलने पर कांग्रेस अब भाजपा नेताओं को जीरो टॉलरेंस के दावे की याद दिला रही है. गुरुवार को इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा जीरो टॉलरेंस पर भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं या फिर भ्रष्टाचारियों के साथ. इस पर पार्टी के नेताओं को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए.
बीजेपी नेताओं को सजा :गौरतलब है हाल ही में इंदौर की जिला एवं सत्र न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट द्वारा लोकायुक्त में 20 साल पहले दर्ज किए गए मेघदूत उपवन घोटाले में सुनवाई करते हुए पूर्व एमआईसी सदस्य और भाजपा नेता सूरज केरो, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, और पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी को 3 साल की सजा सुनाई है. इनके साथ नगर निगम के तत्कालीन सिटी प्लानर जगदीश गांवकर तत्कालीन कार्यपालन यंत्री अशोक गजल तत्कालीन सहायक शिल्पक्ष सुरेश कुमार जैन तत्कालीन ऑडिटर ऋषि प्रसाद गौतम विद्यानिधि श्रीवास्तव और अमानुल्लाह खान को भी सजा दी गई है.