मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

B.Ed की फर्जी डिग्री से 56 शिक्षकों की नियुक्ति की शिकायत, Indore कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश - भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी

शिक्षा विभाग में होने वाली नियुक्तियों में अनियमितताओं के बीच इंदौर में 56 शिक्षकों की B.Ed की डिग्री फर्जी पाए जाने (Complaint of 56 teachers with fake degree) का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि इस मामले कि शिकायतकर्ता द्वारा लगातार की जा रही शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारी ही दोषियों को संरक्षण देने में जुटे हैं. अब इंदौर कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.

Complaint of 56 teachers with fake degree
BEd की फर्जी डिग्री से 56 शिक्षकों की नियुक्ति की शिकायत

By

Published : Dec 13, 2022, 4:54 PM IST

BEd की फर्जी डिग्री से 56 शिक्षकों की नियुक्ति की शिकायत

इंदौर।सांवेर निवासी आत्माराम जाटव ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर इलैया राजा टी को बताया कि इंदौर जिले में 19 शिक्षक फर्जी डीएड और बीएड की मार्कशीट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं. जिनकी उनके द्वारा काफी समय पूर्व दस्तावेज के साथ शिकायत की गई थी. 19 फर्जी शिक्षकों में से पहले ही 3 लोगों पर निष्कासन की कार्रवाई भी की जा चुकी थी. हालांकि विभाग ने किसी के खिलाफ भी एफआईआर की कार्रवाई नहीं की.

Indore DAVV : अब नहीं बन सकेगी फर्जी डिग्री, नए सुरक्षा मानक जुड़ेंगे, बार कोड से सत्यापन करने की सुविधा

भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी :उन्होंने कहा कि 56 लोग अभी भी लिस्ट में हैं. जो फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे हैं. जनसुनवाई में आई इस गंभीर शिकायत पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात की है. हालांकि जिला शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही खानापूर्ति से असंतुष्ट आत्माराम जाटव ने जिला प्रशासन को आगामी दिनों में परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा जरूरतमंद युवाओं को वास्तविक डिग्री के आधार पर भी नौकरी नहीं मिल पा रही है और शिक्षा विभाग के अधिकारी भ्रष्ट और फर्जी डिग्री धारियों को मिलीभगत करके संरक्षण देने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details