इंदौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर आई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने कई तरह की घोषणाएं मंच पर से की थी. इसको लेकर आज चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी की शिकायत की गई है. वहीं पूरे ही मामले में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग किस तरह से एक्शन लेता है. Priyanka Gandhi's Complaint to Election Commission
प्रियंका गांधी से मंच से की घोषणाएं: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी ने की है. बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश दौरे पर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कई तरह की घोषणाएं मंच से की थी. जिसमें मंडला में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ''बच्चों को ₹500 से ₹1500 रूपये दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि यह रुपए प्रत्येक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाएंगे.''