मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Clerk Fraud: कलेक्ट्रेट के क्लर्क ने किया 5 करोड़ का गबन, अय्याशी में लुटाई सरकारी राशि - अय्याशी में लुटाई सरकारी राशि

इंदौर कलेक्ट्रेट के कोषालय में तैनात एक क्लर्क की कारगुजारियों से हड़कंप मचा हुआ है. उसने विभिन्न योजनाओं की राशि में गबन किया. गबन की राशि 5 करोड़ बताई जा रही है. खास बात ये है कि उसने अधिकांश राशि अय्याशी में खर्च की. बार बालाओं पर वह पानी की तरह रुपए बहाता रहा.

Indore Clerk Fraud
कलेक्ट्रेट के क्लर्क ने किया 5 करोड़ का गबन

By

Published : Mar 29, 2023, 6:09 PM IST

कलेक्ट्रेट के क्लर्क ने किया 5 करोड़ का गबन

इंदौर।हाल ही में इंदौर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 बाबू मिलाप चौहान पर गबन का आरोप लगा था. शुरुआत में गबन की राशि लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो गबन की राशि मे भी इजाफा हो गया. फिलहाल कलेक्टर इलैय्याराजा टी ने आरोपी बाबू को निलंबित कर जांच के लिए एडीएम राजेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की है.

क्लर्क सहित 29 लोगों के खिलाफ केस:क्लर्क मिलाप चौहान को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से 31 मार्च तक की रिमांड एक बार फिर पुलिस को मिल चुकी है. इस मामले में पुलिस ने उसके भाई को भी गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों भोपाल से आई ऑडिट टीम ने जांच पड़ताल कर आरोपी मिलाप चौहान सहित 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को दी थी. बाबू मिलाप चौहान, उसकी पत्नी, भाई व सालों सहित 29 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था. पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. पिछले दिनों आरोपी मिलाप चौहान की पत्नी और साले को गिरफ्तार किया तो वहीं इस पूरे मामले में फरार चल रहे मिलाप चौहान के भाई राहुल चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

केवल 12वीं तक पढ़ा है क्लर्क :सिर्फ हायर सेकेंडरी तक पढ़ा लिखा कलेक्ट्रेट में क्लर्क मिलाप चौहान ने गबन के लिए लेखा अफसरों की अनदेखी का भरपूर फायदा उठाया. हितग्राही मूलक योजना के तहत वापस आने वाली राशि में लगातार कई सालों से सेंधमारी करते हुए उसने राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर की. शुरुआत में ये आंकड़ा महज 1.04 करोड़ का था. शुरुआती जांच पता चला कि वह खुद के अलावा पत्नी के खाते में राशि जमा करता रहा. लेकिन अब पता चला है कि मिलाप चौहान ने लगभग 28 खातों में पैसे जमा कराए थे, जिसका आंकड़ा 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

रिश्तेदारों के खाते में भी जमा की राशि :एक करोड़ की राशि लगभग खुद के खाते में तो पत्नी, भाई व अन्य रिश्तेदारों के खातों में कराई गई है. इस मामले की बारीकी से पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी मिलाप चौहान ने सरकारी राशि से अपने शौक पूरे करने के लिए बार बालाओं से लेकर जिस्मफरोशी और शराबखोरी के अलावा कई हवाई यात्रा भी की हैं. उसने गबन की राशि का बड़ा हिस्सा कॉल गर्ल और अपनी गर्ल फ्रेंड पर भी खर्च किया. उसके द्वारा कई संपत्तियां भी खरीदी गईं. इस मामले में एडीएम राजेश राठौर का कहना है मामले की गहराई से जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details