इंदौर।शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में 2 कोचिंग टीचर ने छात्रा से छेड़छाड़ की, जब छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो गुस्साए परिजनों ने टीचर को कोचिंग के सामने ही नग्न कर पीट दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है.
इंदौर में बीच सड़क पर कोचिंग टीचर की पिटाई:मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है, जहां तुकोगंज थाना क्षेत्र के गीता भवन की एक निजी कोचिंग में नीट की तैयारी करने खरगोन से इंदौर आई एक छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने अश्लील हरकत की. इस मामले में छात्रा ने रात में अपने परिजनों को जानकारी दी, इसके बाद सुबह परिजन कोचिंग सेंटर और टीचर को बाहर बुलाया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं छात्रा के परिजनों ने छेड़छाड़ करने वाले टीचर के बीच सड़क पर कपड़े उतार दिए और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया.
छात्रा ने परिजनों को बताई टीचर की करतूत:परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि "हमने हमारी बच्ची को नीट की तैयारी करने खरगोन से इंदौर भेजा था, यहां उसने गीता भवन पर कोचिंग ज्वॉइन की थी. बच्ची आए दिन बताती थी कि कोचिंग के 2 टीचर मुझे परेशान करते हैं, अभी कुछ दिनों पहले भी टीचर ने कोचिंग की कैंटीन में बच्ची के साथ अश्लील हरकत की थी. जब बच्ची ने इस बात का विरोध किया तो टीचर ने उसे कोचिंग से निकलवाने की धमकी दी, इससे वह डर गई, लेकिन उसी दिन से टीचर उसे(बच्ची को) बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा था, जिसके बाद उसने ये बात अपनी बुआ से शेयर की. बुआ ने ये बात सारे परिवार को बताई." इसी के बाद छात्रा के परिजनों ने सुबह-सुबह कोचिंग पहुंचकर टीचर को नग्न कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.