मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: CMHO ऑफिस के रिकॉर्ड रुम में आग, अहम दस्तावेज जलकर खाक

इंदौर के सीएमएचओ कार्यालय की पहली मंजिल के रिकॉर्ड रुम में अचानक आग लग गई. जिसके चलते कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए. दमकल ने कई टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया.

indore-cmho-office-records-room-fire-burns-important-documents
इंदौर CMHO ऑफिस के रिकॉर्ड रुम में आग, अहम दस्तावेज जलकर खाक

By

Published : Apr 23, 2021, 9:37 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. देर रात तक इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सीएमएचओ ऑफिस के प्रथम मंजिल पर मौजूद रिकॉर्ड रूम में भी अचानक आग लगने की घटना सामने आई. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

  • 5-6 टैंकरो से बुझाई आग

इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सीएमएचओ कार्यालय की प्रथम मंजिल पर रिकॉर्ड रूम बना हुआ है. रिकॉर्ड रूम में अचानक से आगजनी की घटना सामने आई.दमकल विभाग ने पांच से छह पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने से रिकॉर्ड रूम में मौजूद डॉक्यूमेंट जलकर खाक हो गए.

इंदौर: एमजी रोड स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस के साथ ही दमकल विभाग भी जांच में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details