मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी साल में शिवराज का बड़ा ऐलान, भगवान कृष्ण की लीला स्थलों का होगा विकास, सख्ती से लागू करेंगे गौहत्या के खिलाफ कानून - indore yadav community talent award ceremony

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में यादव समुदाय के 'प्रतिभा सम्मान' समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने भगवान कृष्ण की लीला स्थलों का विकास करने का ऐलान किया. साथ ही गौहत्या के खिलाफ कानून लागू करने और शहीद राव तुलाराम का इंदौर में स्मारक और प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की.

Krishna Leela places will be developed
भगवान कृष्ण की लीला स्थलों का होगा विकास

By

Published : Jun 19, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 1:54 PM IST

भोपाल, (भाषा-पीटीआई)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में रविवार रात घोषणा की है कि ''राज्य में भगवान कृष्ण के लीला स्थलों का सिलसिलेवार तरीके से विकास किया जाएगा.'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा ऐसे वक्त की, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. साथ ही गौहत्या के खिलाफ कड़े कानून को सख्ती से लागू करने की बात भी सीएम ने कही.

श्रीकृष्ण लीला स्थलों का करेंगे विकास:सीएम चौहान ने इंदौर में यादव समुदाय के 'प्रतिभा सम्मान' समारोह में कहा, ''उज्जैन के जिस सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी, हमने इस स्थान के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. हम राज्य में श्रीकृष्ण के अन्य लीला स्थलों का भी धीरे-धीरे विकास करेंगे.'' उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण कि ''लीला स्थलों का विकास एक 'कर्तव्य' है और यह राजनीति का विषय नहीं है.''

धार्मिक स्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश: मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के लीला स्थलों का विकास होने पर हर समुदाय को प्रेरणा मिलेगी क्योंकि श्रीकृष्ण सबके हैं और सारा जगत उन्हीं में समाया हुआ है.'' उन्होंने समारोह में मौजूद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को मंच से निर्देश दिया कि वह भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़े धार्मिक स्थानों की सूची तैयार करें ताकि इनके विकास की योजना बनाई जा सके. चौहान ने यह भी कहा कि ''गोशालाओं को सरकारी खजाने से दी जाने वाली राशि चार गुना बढ़ा दी गई है ताकि गायों का उचित भरण-पोषण और देखभाल हो सके.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

गोहत्या के खिलाफ कानून करेंगे लागू: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''सूबे में गोशाला संचालन से जुड़ी नीतियों का सरलीकरण होगा. प्रदेश सरकार ने गौहत्या के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है और इसे पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा.'' मुख्यमंत्री चौहान ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के शहीद राव तुलाराम का इंदौर में स्मारक और प्रतिमा स्थापित करने, पद्मश्री से सम्मानित स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भक्ति यादव की याद में उनकी मूर्ति लगाने और यादव समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण में सहयोग की घोषणाएं भी कीं. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यादव समुदाय के लोगों को सूबे में 'उचित प्रतिनिधित्व' दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 19, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details