मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore अत्याधुनिक CNG चालित वाहनों से होगी स्वच्छ शहर की सफाई, 17 करोड़ में खरीदे 110 वाहन - Cleanliness campaign of Indore city

देश में लगातार छह बार से स्वच्छता में नंबर वन बने रहने वाले इंदौर शहर के स्वच्छता अभियान को सुचारू रखने के लिए अब तमाम व्यवस्थाएं अपग्रेड हो रही हैं. इसी क्रम में इंदौर नगर निगम ने अपने स्वच्छता बेड़े में 17 करोड़ की लागत से 110 नए वाहन शामिल किए हैं, जिनके जरिए अब तेजी से स्वच्छता के कार्य को गति दी जा सकेगी.

CNG powered vehicles bought
Indore अत्याधुनिक CNG चालित वाहनों से होगी स्वच्छ शहर की सफा

By

Published : Nov 19, 2022, 4:24 PM IST

इंदौर।इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अपनी 100 दिन की कार्य योजना के तहत इंदौर नगर निगम में कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. लिहाजा भार्गव की पहल पर इंदौर नगर निगम के वाहन और वर्कशॉप हमले में 110 नए वाहन शामिल किए गए हैं. जिन्हें नगर निगम ने 17 करोड़ की लागत से क्रय किया है. इन वाहनों से इंदौर शहर के सभी 85 वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को गति दिए जाने के साथ अपग्रेड किया जा सकेगा. इन तमाम वाहनों का महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पूजन का लोकार्पण भी किया गया.

स्वच्छता पहला लक्ष्य :इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया इंदौर स्वच्छता में लगातार छठी बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है. शिखर पर पहुंचना आसान है, किंतु शिखर पर बने रहना कठिन होता है. इंदौर शहर के स्वच्छता अभियान के पैमाने को बनाये रखना हमारा लक्ष्य है. लिहाजा आज सफाई व सीवरेज सफाई कार्यों के लिये 110 वाहनों को वार्डों में आवंटित किया गया.

मध्य प्रदेश : इंदौर बना देश का पहला वाटर प्लस रैंकिंग वाला शहर, सूरत को पछाड़ा

इस तरह अपग्रेड हुई वाहन व्यवस्था :इंदौर नगर निगम द्वारा खरीदे गए 110 वाहनों में 5.5 क्यूबिक मीटर डोर टू डोर क्लोज टिपर के सीएनजी युक्त 60 वाहन. प्रति वाहन लागत 13,32,025 रुपये है. यह डोर टू डोर वाहन है, डीजलयुक्त 25 वाहन प्रति वाहन लागत 12,38,157 रुपये के होकर ओपन वाहन है, जिनमें 3 टन वजन उठाने की क्षमता है. जेटिंग रॉडिंग ग्रेबिंग मशीन के डीजल युक्त 05 वाहन प्रति वाहन लागत 33,39,000 रुपये होकर 6 टन क्षमता का वजन उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details