इंदौर।इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अपनी 100 दिन की कार्य योजना के तहत इंदौर नगर निगम में कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. लिहाजा भार्गव की पहल पर इंदौर नगर निगम के वाहन और वर्कशॉप हमले में 110 नए वाहन शामिल किए गए हैं. जिन्हें नगर निगम ने 17 करोड़ की लागत से क्रय किया है. इन वाहनों से इंदौर शहर के सभी 85 वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को गति दिए जाने के साथ अपग्रेड किया जा सकेगा. इन तमाम वाहनों का महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पूजन का लोकार्पण भी किया गया.
स्वच्छता पहला लक्ष्य :इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया इंदौर स्वच्छता में लगातार छठी बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है. शिखर पर पहुंचना आसान है, किंतु शिखर पर बने रहना कठिन होता है. इंदौर शहर के स्वच्छता अभियान के पैमाने को बनाये रखना हमारा लक्ष्य है. लिहाजा आज सफाई व सीवरेज सफाई कार्यों के लिये 110 वाहनों को वार्डों में आवंटित किया गया.