मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता के टॉप टिप्स से खजाना भर रहा इंदौर नगर निगम, फीस लेकर दे रहा ट्रेनिंग - indore city is giving cleanliness tips

इंदौर शहर दूसरे शहरों को दे रहा स्वच्छता के टिप्स, बदले में ले रहा मोटी फीस, इस योजना से अब तक निगम को 10 लाख रुपए से अधिक आय हो चुकी है.

indore-city-is-giving-cleanliness-tips-to-other-cities
इंदौर शहर दे रहा स्वच्छता के टिप्स

By

Published : Nov 28, 2019, 3:24 PM IST

इंदौर। पिछले तीन सालों से पूरे देश में स्वच्छता में अव्वल इंदौर शहर अब दूसरे शहरों को भी स्वच्छता के टिप्स देगा. जिसके बदले नगर निगम को उन शहरों से फीस भी मिलेगी. नगर निगम की इस योजना से अभी तक 10 लाख से अधिक का राजस्व मिल चुका है. इंदौर में लगातार आ रहे अन्य शहरों के प्रतिनिधि मंडलों से ली जाने वाली राशि से निगम को ये आय हुई है.

इंदौर शहर दे रहा स्वच्छता के टिप्स

इंदौर नगर निगम के अधिकारी अब दूसरे शहरों के अधिकारियों को स्वच्छता के क्षेत्र में किए जाने वाले कामों के टिप्स दे रहे हैं. बदले में इंदौर नगर निगम को इन शहरों से फीस मिल रही है. नगर निगम की इस योजना के तहत इंदौर नगर निगम एक कंसल्टेंसी के रूप में कार्य करते हुए दूसरे शहरों से आने वाले प्रतिनिधियों को प्रोजेक्ट प्लानिंग और वर्किंग पर सलाह दे रहे हैं. जिसकी फीस प्रति व्यक्ति सात हजार रुपए तय की गई है. निगम के इस प्रयोग से अब देखना होगा कि वित्तीय संकट से जूझ रहा नगर निगम कितनी राशि जुटा पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details