इंदौर।इंदौर चाइल्ड लाइन को लसूडिया थाना क्षेत्र में बाल श्रम में लिप्त बच्चों की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद जानकारी लसुड़िया पुलिस को दी गई. पुलिस का सहयोग लेकर टीम ने फैक्ट्री पर दबिश देकर बालश्रम में लिप्त 4 बालक, 6 बालिकाओं को मुक्त करवाया. पुलिस भी जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार कितने सालों से चॉकलेट फैक्ट्री में बच्चे काम कर रहे थे. किन कारणों के चलते फैक्ट्री मालिक इन बच्चों से काम करवा रहा था. चाइल्ड टीम बच्चे के परिजनों का पता लगा रही है. फिलहाल कार्रवाई के दौरान बच्चों को चाइल्ड लाइन ने मुक्त करवा कर एक संस्था में रखा है. जहां उनकी काउंसलिंग भी की जा रही.
एटीएम से बैटरी चोरी :इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र में पिछले दिनों एक एटीएम में घुसकर बैटरी चोरी की वारदात को एक दंपती ने अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार एटीएम में से बैटरी चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. पिछले दिनों एक फरियादी ने एटीएम में से बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी.