मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम ठगा, दो युवतियों सहित 5 गिरफ्तार

राज्य साइबर सेल ने धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश की एक गैंग को दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार किया है. गैंग अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रही थी. पिछले दिनों राज्य साइबर सेल की टीम को सूचना मिली थी और उसी के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ये गैंग फर्जी कॉल सेंटर खोलकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के (Cheated name of providing jobs) नाम पर ठगते थे.

Cheated name of providing jobs to unemployed
फर्जी कॉल सेंटर खोलकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम ठगा

By

Published : Dec 24, 2022, 8:18 PM IST

इंदौर।राज्य सायबर सेल के एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदक सुनील शर्मा को विभिन्न मोबाइल नंबरों से बातचीत कर सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनीयर प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए से अधिक की राशि विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरित करा ली गई. जांच पाया गया कि आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों एवं बैंक खातों में अवैध राशि के ट्रांजेक्शन्स हुआ है.

Indore Fraud Case फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी से 11 लाख रुपए लिए, 2 डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में दी दबिश :इसके बाद पुलिस निरीक्षक रामसुमेर तिवारी की टीम को दिल्ली-एनसीआर में रवाना किया गया. जहां पहुंच कर टीम द्वारा आरोपियों की तलाश करने हेतु दबिश दी गई. आरोपी अंकित वर्मा , नीरज वर्मा, फैज अहमद व दो युवतियों को पकड़ा गया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि विदेश में आकर्षक पैकेज वाले जॉब दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए अपने खातों में स्थानांतरित कराए हैं. इस फर्जी कॉल सेंटर में कई लड़के-लड़कियां काम करते हैं. आरोपियों ने बताया कि कॉल करते समय हम लोग अपना नाम राहुल वर्मा, राहुल शर्मा, अविनाश व अन्य नामों का उपयोग करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details