इंदौर, पीटीआई भाषा। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ झांसी में हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी की मौत के अगले दिन आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा वोट बैंक के लिए भय की राजनीति कर रही है. रावण ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती पर शुक्रवार को उनकी जन्मस्थली महू में उनके स्मारक पहुंचकर संविधान निर्माता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. उन्होंने इसके बाद 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मेरी अतीक अहमद में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार को हर अपराधी के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए, भले ही वह किसी भी जाति या धर्म का हो.''
जाति और धर्म देखकर कार्रवाई कर रही भाजपा: भीम आर्मी के संस्थापक ने सत्तारूढ़ भाजपा को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि ''उत्तर प्रदेश में वोट बैंक के लिए भय की राजनीति की जा रही है और लोगों के खिलाफ उनकी जाति और धर्म देखकर कार्रवाई की जा रही है.'' उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में देश भर में सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ हो रही हैं और अदालतें भी राज्य सरकार को इस विषय में फटकार लगाती रही हैं.