मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एनकाउंटर पर चंद्रशेखर रावण का बयान, वोट बैंक के लिए भय की राजनीति कर रही भाजपा - Chandrashekhar Azad reached Mhow

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा परस जमकर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश मुठभेड़ पर उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए भाजपा भय की राजनीति कर रही है. लोगों के खिलाफ उनकी जाति और धर्म देखकर कार्रवाई की जा रही है.

Chandrashekhar Azad on up Encounter
यूपी एनकाउंटर पर चंद्रशेखर रावण का बयान

By

Published : Apr 14, 2023, 10:53 PM IST

इंदौर, पीटीआई भाषा। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ झांसी में हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी की मौत के अगले दिन आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा वोट बैंक के लिए भय की राजनीति कर रही है. रावण ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती पर शुक्रवार को उनकी जन्मस्थली महू में उनके स्मारक पहुंचकर संविधान निर्माता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. उन्होंने इसके बाद 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मेरी अतीक अहमद में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार को हर अपराधी के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए, भले ही वह किसी भी जाति या धर्म का हो.''

जाति और धर्म देखकर कार्रवाई कर रही भाजपा: भीम आर्मी के संस्थापक ने सत्तारूढ़ भाजपा को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि ''उत्तर प्रदेश में वोट बैंक के लिए भय की राजनीति की जा रही है और लोगों के खिलाफ उनकी जाति और धर्म देखकर कार्रवाई की जा रही है.'' उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में देश भर में सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ हो रही हैं और अदालतें भी राज्य सरकार को इस विषय में फटकार लगाती रही हैं.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

वास्तविक इतिहास छिपाना चाहती है भाजपा:रावण ने राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 11वीं की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख हटाए जाने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''भाजपा की सरकार सच्चाई और अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती और वह डर कर लोगों से वास्तविक इतिहास छिपाना चाहती है.'' रावण ने कहा, ''मौलाना आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. पाठ्यपुस्तकों में उनका उल्लेख बना रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके जीवन और संघर्ष बारे में पता चल सके और वे उनसे प्रेरणा ले सकें.''

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details