मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Accident: तेज रफ्तार कार ने 8 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, भीषण हादसे का CCTV Video - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर भंवर कुआं थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए करीब 8 लोगों को सामने से रौंद दिया. हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी लोग घायल हैं. मौके पर वाहन को जलाने की भी कोशिश हुई.

indore accident captured in CCTV
इंदौर में कार ने 8 लोगों को रौंदा

By

Published : Mar 30, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 7:56 PM IST

इंदौर में रफ्तार का कहर, 2 लोगों की मौत

इंदौर। भंवर कुआं थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण एक्सीडेंट हुआ. हादसा इतना जोरदार था कि एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से कई लोग हवा में उड़ गए. हाईस्पीड में भाग रही कार ने 8 लोगों को टक्कर मारा और कईयों को उछाल दिया. मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एंबुलेंस से भेज दिया गया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लोगों ने मौके पर कार चालक को पकड़ लिया, कुछ लोगों ने तो कार में आग लगाने की भी कोशिश की.

हादसे में 2 की मौत: पूरा मामला इंदौर के भंवर कुआं इलाके का है. घटना भी दोपहर की ही है. एक तरफ मंदिर में हादसे से पूरा प्रशासन लोगों के रेस्क्यू में जुटा था तो वहीं भंवर कुआं में नायता मुंडला में तेज रफ्तार कार कहर मचा रही थी. 8 लोगों को खौफनाक तरीके से टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी गर्दिश कर रहा है. तेज रफ्तार के कहर से इलाके में सनसनी है और 2 लोगों की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन भी किया. हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेतहाशा भाग रही कार एक के बाद एक कई वाहन चालकों को टक्कर मार रही है.

Also Read:हादसे से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

एक दिन में 2 बड़े हादसे: इंदौर के लिए आज का दिन हादसों से भरा था. शहर में ढ़ेरों मौतों से मातम पसरा हुआ है. बेलेश्वर मंदिर में हुए हादसे को लेकर भंवर कुआं सहित अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और इधर एक और बड़ा हादसा हो गया. पुलिस ने अभी इस घटना पर किसी भी तरह की कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है. मसलन क्या कार्रवाई हुई है और किन धाराओं में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन घटना से संबंधित सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार गाड़ी वाहन चालकों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि फोन पर बातचीत में भंवर कुआं पुलिस ने बताया कि चालक को पकड़ लिया गया है. IPC के सेक्शन 279, 304 और 304-A के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Mar 30, 2023, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details