इंदौर। भंवर कुआं थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण एक्सीडेंट हुआ. हादसा इतना जोरदार था कि एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से कई लोग हवा में उड़ गए. हाईस्पीड में भाग रही कार ने 8 लोगों को टक्कर मारा और कईयों को उछाल दिया. मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एंबुलेंस से भेज दिया गया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लोगों ने मौके पर कार चालक को पकड़ लिया, कुछ लोगों ने तो कार में आग लगाने की भी कोशिश की.
हादसे में 2 की मौत: पूरा मामला इंदौर के भंवर कुआं इलाके का है. घटना भी दोपहर की ही है. एक तरफ मंदिर में हादसे से पूरा प्रशासन लोगों के रेस्क्यू में जुटा था तो वहीं भंवर कुआं में नायता मुंडला में तेज रफ्तार कार कहर मचा रही थी. 8 लोगों को खौफनाक तरीके से टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी गर्दिश कर रहा है. तेज रफ्तार के कहर से इलाके में सनसनी है और 2 लोगों की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन भी किया. हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेतहाशा भाग रही कार एक के बाद एक कई वाहन चालकों को टक्कर मार रही है.