इंदौर।मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण कई बार हादसे भी होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित सिमरोल घाट में एक तेज रफ्तार कार अचानक कई फीट गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे कावड़ियों ने अचानक हुए हादसे के बाद युवक की जान बचाई और पूरे मामले की सूचना सिमरोल पुलिस को दी. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
खाई में गिरी कार: जानकारी के अनुसार, इंदौर का रहने वाला सुधीर कर्मा ट्रैक्टर एजेंसी में मैनेजर के पद पर है. वह अपनी नई कार से खंडवा की ओर जा रहा था. वह सिमरोल थाना क्षेत्र में मौजूद सिमरोल घाट पहुंचा ही था कि उसकी कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और कई फीट गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे कावड़ियों ने तुरंत खाई में गिरी कार में मौजूद युवक को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए और तकरीबन तीन से चार कावड़िए युवक को बचाने के लिए गहरी खाई में चले गए. 2 से 3 घंटों की मशक्कत करने के बाद कावड़िए मैनेजर सुधीर को ऊपर लेकर लाएं और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.