मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Accident News: इंदौर में रफ्तार का कहर! सिमरोल घाट पर खाई में गिरी कार, चालक को मौत के मुंह से बचा लाए कावड़ यात्री - कावड़ियों ने बचाई युवक की जान

इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित सिमरोल घाट पर तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. गनीमत रही कि वहीं से गुजर रहे कावड़ियों ने हादसा होते देख लिया और कार चालक को बचा लिया. इधर मुरैना में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार 7 लोग घायल हो गए.

car fell into ditch at Simrol Ghat
सिमरोल घाट पर खाई में गिरी कार

By

Published : Jul 29, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 2:29 PM IST

सिमरोल घाट पर खाई में गिरी कार

इंदौर।मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण कई बार हादसे भी होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित सिमरोल घाट में एक तेज रफ्तार कार अचानक कई फीट गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे कावड़ियों ने अचानक हुए हादसे के बाद युवक की जान बचाई और पूरे मामले की सूचना सिमरोल पुलिस को दी. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

खाई में गिरी कार: जानकारी के अनुसार, इंदौर का रहने वाला सुधीर कर्मा ट्रैक्टर एजेंसी में मैनेजर के पद पर है. वह अपनी नई कार से खंडवा की ओर जा रहा था. वह सिमरोल थाना क्षेत्र में मौजूद सिमरोल घाट पहुंचा ही था कि उसकी कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और कई फीट गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे कावड़ियों ने तुरंत खाई में गिरी कार में मौजूद युवक को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए और तकरीबन तीन से चार कावड़िए युवक को बचाने के लिए गहरी खाई में चले गए. 2 से 3 घंटों की मशक्कत करने के बाद कावड़िए मैनेजर सुधीर को ऊपर लेकर लाएं और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

बड़ा हादसा टला: इस हादसे में युवक को गंभीर चोटें भी आई हैं. अतः तत्काल उसे 108 की मदद से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. बता दें कि सिमरोल घाट पर इस तरह के हादसे पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. यदि इस घटना के दौरान वहां से कावड़ यात्रा करने वाले युवक नहीं गुजर रहे होते तो संभवत मैनेजर की कार के अंदर ही मौत हो सकती थी.

Also Read:

मुरैना में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर

मुरैना में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर: मुरैना में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में 7 लोग घायल हो गए. सभी लोग ऑटो में सवार होकर दो बेटियों की शादी के लिए वर पक्ष के बुलावे पर लड़का देखने जा रहे थे. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा नूराबाद क्षेत्र में टेकरी-रिठौराकलां मार्ग पर बरेण्डा गांव के पास होना बताया गया है. नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि ''पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.''

Last Updated : Jul 29, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details