मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां का दूध पी रहा था पिल्ला, कार चालक बेरहमी से कुचलकर निकल गया, वीडियो देख खौल जाएगा आपका खून - कार ने पिल्ले को कुचला

Indore Crush Puppy: इंदौर में एक बार फिर बेजुबान के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. एक कार चालक ने कुत्ते के बच्चे पर कार चढ़ाकर उसे मौत की नींद सुला दिया. पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों की शिकायत पर मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Indore crush puppy
पिल्ले को कुचला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 11:06 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 12:55 PM IST

कार ने कुत्ते के पिल्ले को कुचला

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में पशु क्रूरता के मामले एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक दर्दनाक घटना फिर देखी गई है. इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने कुत्ते के बच्चे पर कार चढ़कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार चालक ने जानबूझकर कुत्ते को कुचल दिया. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कार चालक के खिलाफ केस

घटना सीसीटीवी में कैद: पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. पलासिया थाना क्षेत्र के ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी में एक कार चालक ने कुत्ते के बच्चे को कार से कुचल दिया. फिलहाल यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से एक मादा डॉग अपने छोटे से बच्चे को दूध पिला रही थी और इस दौरान जब कार आई तो मादा डॉग तो वहां से हट गई लेकिन बच्चा वहां से नहीं हट पाया. कार चालक ने उसके ऊपर कार चढ़ा दी और वहां से निकल गया.

Also Read:

पुलिस ने किया केस दर्ज: फिलहाल इसके बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी इंदौर के पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी तो उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पलासिया पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में इसके पहले भी पशु क्रूरता की घटनाएं हो चुकी हैं.

Last Updated : Jan 4, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details