इंदौर। शहर में जब से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है तब से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में अश्लील गतिविधियों में इजाफा हो चुका है. इसी कड़ी में पिछले दिनों शहर में हो रही अश्लीलता को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी लेकिन उसके बाद भी इंदौर शहर में अलग-अलग तरह से अश्लील गतिविधि हो रही है और उसका ठिकाना अब कैफे तक भी आ चुका है. जिसके वीडियो भी पिछले दिनों सामने आए थे तो वहीं पुलिस ने संबंधित कैफे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मामले के सामने आने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने मोर्चा संभालते हुए शहर के अन्य कैफे संचालकों को भी चेतावनी दी है.
हिंदू संगठनों का विरोध: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कैफे को लेकर अश्लील वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. पुलिस ने अश्लील वीडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी ही है. दरअसल इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कैफे के संचालक दीपेश जैन के खिलाफ पुलिस द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस उसकी तलाश के लिए तमाम स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है और इसी के तहत आने वाले दिनों में इस तरह से जो कैफे संचालित होते हैं उनको बंद कराने के साथ ही उन पर कार्रवाई की बात हिंदू संगठनों द्वारा कही जा रही है.