इंदौर।महू में मनाई जाने वाली धोक पड़वा पूरे भारत में प्रसिद्ध है. महू के लोग चाहे वो विदेश में क्यों ना हों. इस दिन यहां पहुंचते हैं. इस पर्व के दिन लोग घर-घर जाकर बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं और बराबरी के लोग गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की बधाई और शुभकामनाऐं देते हैं.
Indore News : महू में धोक पड़वा के मौके पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद - मंत्री उषा ठाकुर ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
एक ओर जहां देश मे परंपराओं का निर्वहन खत्म होता जा रहा है. वहीं इंदौर के महू शहर में आज भी परंपराओं को बड़े उत्साह से निभाया जाता है. दीपोत्सव में दिपावली को मुख्य माना जाता है. सालभर तक उत्साह के साथ लोग इस त्योहार की प्रतीक्षा करते हैं. महू एक ऐसी जगह है जहां लोग दीवाली से ज्यादा दीवाली के दूसरे दिन मनाए जाने वालें धोक पड़वा का इंतजार करते हैं. (Indore Cabinet Minister Usha Thakur) (Usha Thakur blessings elders) (Dhoka Padwa in Mhow)
मंत्री उषा ठाकुर कई लोगों से मिलीं :महू मे मनाये जाने वाला धोक पड़वा पर्व पर राजनेता भी सक्रिय रहते हैं. सभी राजनितिक दलों के लोग और जन प्रतिनिधि घर-घर पहुंचकर आशीर्वाद लेते हैं और बधाई संदेश देते हैं. क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर महू पहुंचीं और लोगों से आशीर्वाद लिया. बड़े बुजुर्ग और जनप्रतिनिधि और नेताऔ के साथ साथ बच्चों में भी इस पर्व का काफी उत्साह रहता है. (Indore Cabinet Minister Usha Thakur) (Usha Thakur blessings elders) (Dhoka Padwa in Mhow)