Indore Businessman Suicide: पुलिस प्रताड़ना से तंग व्यापारी ने दी जान,जानें-5 पेज के सुसाइड नोट में क्या लिखा - पुलिस प्रताड़ना से तंग व्यापारी
इंदौर के एक होटल में व्यापारी ने सुसाइड कर लिया. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस प्रताड़ना से तंग व्यापारी ने होटल में किया सुसाइड
By
Published : Jun 17, 2023, 12:12 PM IST
इंदौर। शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में मौजूद होटल ग्रैंड राज के रूम में एक व्यापारी का शव पड़ा मिला. उसने आत्महत्या की है. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मृतक का नाम राजू शर्मा है. वह राऊ के कृष्णा बंगला में रहते थे. उनकी राऊ में ही एक मोबाइल फोन की दुकान है. वह कुछ दिनों से होटल में ही कमरा लेकर रह रहे थे. शनिवार सुबह होटल का कर्मचारी सफाई करने के लिए कमरे में गया तो काफी देर तक राजीव ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद उसने इसकी जानकारी होटल प्रबंधक को दी.
इन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप :जब काफी मशक्कत करने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो देखा कि राजीव का शव पड़ा है. पुलिस के अनुसार मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो 5 पन्नों का है. इसमें उसने 40 लाख रुपए के गबन के केस का जिक्र करते हुए लिखा कि राऊ थाने में पदस्थ एएसआई महेश चौहान, सिपाही प्रशांत के साथ ही विकास जड़िया और मकान मालिक अशोक गोयल द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.
झूठा केस बनाया पुलिस ने :सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि जेल से छूटने के बाद उसे एएसआई और कांस्टेबल परेशान कर रहे हैं. केस में चालान पेश करने के दौरान पुलिस वाले प्रताड़ित कर रहे थे. 20 लाख की डिमांड कर रहे थे. वह पुलिस वालों को अब तक करीब 2 लाख रुपए दे चुका है. आगे लिखा है कि पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया था और मुझे व पत्नी को झूठे केस में जेल भेज दिया गया. वहीं मकान मालिक अशोक के बारे में लिखा कि उसने मेरी पत्नी के जेवर रख लिए हैं. होटल में किराए के 15 हजार रुपए देने थे, वह भी सिपाही प्रशांत ने छीन लिए.
डिप्रेशन में चल रहा था :व्यापारी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि इन लोगों की प्रताड़ना से तंग वह अपनी जान दे रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक का क्षेत्र में मोबाइल का बड़ा कामकाज था. लेकिन 2021 में फर्जी तरीके से उसने किसी के मकान पर कब्जा कर लिया था. उसके बाद ही उस पर प्रकरण दर्ज किया गया था. इसके बाद से वह काफी डिप्रेशन में था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे हैं, उन्हें बयान के लिए पुलिस बुलाएगी. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जब्त किया है.