इंदौर।जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के माणिकबाग ब्रिज पर एक निजी स्कूल की बस ने एक्टिवा सवार दो वाहन चालकों को टक्कर मार दी थी. इस पूरे घटनाक्रम में होटल कारोबारी की मौत हो गई. वहीं घटना के विरोध में परिजनों ने माणिकबाग ब्रिज पर शव रखकर चक्काजाम कर विरोध दर्ज करवाते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बस की टक्कर से युवक की मौत: पूरा मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के माणिक बाग ब्रिज का है. माणिक बाग ब्रिज के नीचे सर्विस लाइन पर लॉरेंस स्कूल की बस ने मंगलवार को दो वाहन चालकों को टक्कर मार दी थी. इस पूरे घटनाक्रम में होटल संचालक दीपक चावला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जब इस पूरे मामले की जानकारी होटल संचालक दीपक चावला के परिजनों को लगी तो उन्होंने माणिक बाग ब्रिज पर चक्काजाम कर विरोध दर्ज करवाया. साथ ही प्रशासन और पुलिस से मांग की इस पूरे मामले में दोषी स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाए.