मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Businessman Suicide: व्यापारी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले साहूकार गिरफ्तार, 12 लाख के लिए कर रहे थे प्रताड़ित - इंदौर में 3 साहूकार गिरफ्तार

इंदौर में साहूकारों से तंग आकर एक व्यापारी ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीनों साहूकारों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आत्महत्या से पहले व्यापारी ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने तीन साहूकारों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.

businessman commits suicide in Indore
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले साहूकार गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2023, 10:24 AM IST

इंदौर, पीटीआई।मध्य प्रदेश के इंदौर में बकाया राशि के भुगतान को लेकर तीन साहूकारों द्वारा परेशान किए जाने के बाद एक व्यापारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अपने इस कदम के लिए साहूकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंदौर के मसाला व्यापारी वीरेंद्र सेन (35) की कथित आत्महत्या के मामले में शंकर शर्मा, राजू पाल और सुनील रायकवार को मंगलवार को हिरासत में लिया गया है.

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) आशीष पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आजाद नगर निवासी सेन ने सोमवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. व्यवसायी की आत्महत्या के संबंध में तीन साहूकारों से पूछताछ की जा रही है. पटेल ने कहा, आत्महत्या करने से पहले, सेन ने एक वीडियो छोड़ा था जिसमें वह रोते हुए कह रहे हैं कि वह अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं क्योंकि वह तीनों की बकाया राशि का भुगतान करने की लगातार मांग से तंग आ गए थे. एसीपी ने कहा कि मसाला व्यापारी और तीन साहूकारों के बीच लगभग 12.5 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Also Read

छतरपुर में आदिवासी को कुल्हाड़ी से काटा:छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में एक आदिवासी की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर दीना आदिवासी ने दिनदहाड़े खेत पर लखन आदिवासी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के बाद लखन वहीं गिर गया, और खून में लथपथ तड़पता रहा. इस दौरान आरोपी दीना आदिवासी कुल्हाड़ी लेकर तब तक वहीं बैठा रहा जब तक कि लखन की मौत नहीं हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या करने वाले दीना आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया. राजनगर थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details