इंदौर। शहर में इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार करने वाले एक शख्स के साथ ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.
इंदौर के व्यापारी से धोखाधड़ी, अहमदाबाद के 2 युवकों ने ठगे 3 लाख - कोरोना इंडिया अपडेट
इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारी नरेश हिरवानी ने अहमदाबाद फर्म के नितेश और उसके भाई मिहिर से कुलर की सप्लाई के लिए संपर्क किया था और माल को भेजने के लिए ऑर्डर दिया था, लेकिन फर्म के मालिक नितेश ने नरेश से 3 लाख की राशि एडवांस में ट्रांसफर करवा ली और माल की सप्लाई नहीं की.
Swimming sensation! देखें, नदी की तेज धाराओं में Swimming करती केरल की 3 वर्षीय बच्ची का वीडियो
- अहमदाबाद के 2 लोगों ने की ठगी
दरअसल, इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना के रानी पूरा मार्किट में इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारी नरेश हिरवानी ने अहमदाबाद फर्म के नितेश और उसके भाई मिहिर से कुलर की सप्लाई के लिए संपर्क किया था और माल को भेजने के लिए ऑर्डर दिया था, लेकिन फर्म के मालिक नितेश ने नरेश से 3 लाख की राशि एडवांस में ट्रांसफर करवा ली और माल की सप्लाई नहीं की. जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने अहमदाबाद निवासी नितेश और उसके भाई मिहिर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की है.