मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Bus Hijack case: बस हाईजैक करने वाले बदमाशों के खिलाफ एक और थाने में केस दर्ज - इंदौर के डीसीपी सूरज वर्मा

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बस को हाईजैक करने की घटना सामने आई थी. इस पूरे ही मामले में बस को हाईजैक करने वाले आरोपियों के खिलाफ अब तिलक नगर पुलिस ने भी केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

indore bus hijack case
इंदौर बस हाईजैक केस

By

Published : Apr 11, 2023, 6:14 PM IST

इंदौर बस हाईजैक पर क्या बोले डीसीपी

इंदौर:इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ओम साईं राम की बस को हाई जैक करने की घटना सामने आई थी. मामले में खजराना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी. अब इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी सहित दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बस को हाईजैक करने के मामले में तिलक नगर थाने में भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बस हाईजैक मामले में एक और थाने में केस दर्ज:आरोपियों ने तिलक नगर थाना क्षेत्र से बस को हाईजैक किया था. उसके बाद बस को विभिन्न थाना क्षेत्रों में घुमाकर खजराना थाना क्षेत्र में छोड़ दिया था. उसी के आधार पर खजराना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. तिलक नगर पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही जिन आरोपियों को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन आरोपियों से तिलक नगर पुलिस पूछताछ करेगी. यह बात सामने आ रही है कि ओम साईं राम के बस ड्राइवर और क्लीनर ने घटना के कुछ दिन पहले आरोपियों के भाई को बस में सवारी चढ़ाने की बात को लेकर पीटा था. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने ओम साईं राम के बस ड्राइवर और क्लीनर को पीटने के बाद बस को हाईजैक कर लिया था.

क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

आरोपियों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई:इंदौर के डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि " दिनदहाड़े बस को हाईजैक किया था. पहले बदमाश एक बस में चढ़कर ड्राइवर और कंडक्टर से बहस कर उतर गए, पता चला कि दूसरी बस है. इसके बाद एक और बस में चढ़कर बस को हाईजैक कर लिया. दोनों मामलों में तिलक नगर थाना और खजराना थाना पुलिस में केस दर्ज किया है. आरोपियों को राउंडअप किया गया है. कुछ दिन पहले आरोपियों के भाई के साथ घटना हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने बस को हाईजैक किया था. आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details