इंदौर:इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ओम साईं राम की बस को हाई जैक करने की घटना सामने आई थी. मामले में खजराना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी. अब इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी सहित दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बस को हाईजैक करने के मामले में तिलक नगर थाने में भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
बस हाईजैक मामले में एक और थाने में केस दर्ज:आरोपियों ने तिलक नगर थाना क्षेत्र से बस को हाईजैक किया था. उसके बाद बस को विभिन्न थाना क्षेत्रों में घुमाकर खजराना थाना क्षेत्र में छोड़ दिया था. उसी के आधार पर खजराना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. तिलक नगर पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही जिन आरोपियों को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन आरोपियों से तिलक नगर पुलिस पूछताछ करेगी. यह बात सामने आ रही है कि ओम साईं राम के बस ड्राइवर और क्लीनर ने घटना के कुछ दिन पहले आरोपियों के भाई को बस में सवारी चढ़ाने की बात को लेकर पीटा था. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने ओम साईं राम के बस ड्राइवर और क्लीनर को पीटने के बाद बस को हाईजैक कर लिया था.