Indore Bus Accident: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी, 2 महिला की मौत, 38 घायल - इंदौर में फिर से सड़क हादसा
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई. जिसमें कई 38 घायल हुए. इलाज के दौरान दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. घायलों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर इंदौर जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
इंदौर में बस पलटी
By
Published : Mar 5, 2023, 8:49 PM IST
|
Updated : Mar 5, 2023, 10:59 PM IST
इंदौर में सड़क हादसा
इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर से सड़क हादसा हुआ है. इंदौर-खंडवा मार्ग पर रविवार को यात्रियों से भरी एक बस बाई गांव के पास पुलिया से नीचे गिर गई. इस हादसे में 38 यात्री के घायल हुए है, जबकि हादसे में 2 महिलाओं की मौत भी हुई है. बताया जा रहा कि जयसवाल ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा जा रही थी, यह घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई ग्राम के पास हुई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई. स्थानीय जनता ने कड़ी मशक्कत कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला कर जान बचाई है. वही घटना की जानकारी लगते ही गम्भीर घायलों को इलाज के लिए इन्दौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया.
बस पुलिया के नीचे गिरी, कई घायल:यहां यात्रियों का हाल जानने पहुंचे संभागायुक्त पवन शर्मा ने बताया कि "सिमरोल थाना क्षेत्र के समीप पुलिया के नीचे बस पलटने से घायल 38 यात्री को एमवायएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वही 8 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. साथ ही दो महिलाओं की मौत हुई है. घायलों के उपचार के लिए एमवायएच में सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है. सभी का इलाज अस्पताल में जारी है."
आईजी ने बोला होगी जांच: एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता के मुताबिक, "घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वही कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है. उनके उपचार की भी सभी सुविधाएं कर दी गई है. बस दुर्घटनाग्रस्त जहां हुई है, वह घाट सेक्शन नहीं था. लेकिन दुर्घटना की वजह टेक्निकल फेलियर सामने आ रही है, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई थी. क्योंकि यह प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी है, लेकिन इस पर आगे जांच की जाएगी."
MUST READ सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें
टायर फटने की वजह से बस पुलिया के नीचे जा गिरी: एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि "बस दुर्घटना में कुल 38 यात्री घायल हुए है. वही 7 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. सड़क हादसे 2 महिलाओं की मौत हुई है. सभी घायलों का इलाज जारी है. उन्हें सभी तरह की फेसिलिटी दी जा रही है और सभी ठीक से इलाज किया जा रहा है." सड़क हादसे में घायल यात्री सुनील राठौर के मुताबिक बस इंदौर से खंडवा जा रही थी, हम लोग भी इंदौर से ही बस में खंडवा जाने के लिए सवार हुए थे, लेकिन अचानक टायर फटने की वजह से बस पुलिया के नीचे जा गिरी गई. जिसके कारण कई यात्री घायल हो गए.