इंदौर।शहर के स्टार चौराहे के पास स्थानीय पार्क होटल से सटे 24 हजार स्क्वायर फीट शासकीय जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर इस्लाम पटेल ने लग्जरी फार्म हाउस तैयार करा रखा था. दरअसल, भूमाफिया इस्लाम पटेल सीलिंग की ज़मीन पर नोटरी के आधार पर ज़मीन और प्लॉट बेचने का काम करता है. उसी के द्वारा उक्त अतिक्रमण किया गया था. जब इंदौर नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला है यहां सर्वे क्रमांक 325/3/2/2 कुल एरिया लगभग 40 हजार स्कावयर फीट से अधिक के क्षेत्र में पूरा गार्डन बनाया गया था.
नोटिस का जवाब नहीं दिया :इस अवैध फॉर्म हाउस में 1500 वर्ग फीट में हॉल और कमरे के अलावा स्विमिंग पूल बने थे. नगर निगम के मुताबिक पूर्व में भी सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश जारी किए गए थे. इस मामले में भी संबंधित अतिक्रमण करने वाले को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूमाफिया और गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देशों के चलते शनिवार को इस्लाम पटेल के उक्त अतिक्रमण पर बुलडोर चलाया गया.