मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Bulldozer Action: सरकारी जमीन पर बने करोड़ों के लग्जरी फार्म हाउस पर चला बुलडोजर - 30 crores worth land free

इंदौर में सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर आलीशान फार्म हाउस और मैरिज गार्डन ताने जा रहे हैं. इंदौर में ऐसे ही एक मामले में सीलिंग की शासकीय भूमि पर बना लग्जरी फार्म हाउस इंदौर जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. इस प्रकार करीब ₹30 करोड़ की शासकीय जमीन मुक्त कराई गई.

Indore Bulldozer Action
इंदौर में करोड़ों के लग्जरी फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

By

Published : Jul 1, 2023, 12:33 PM IST

इंदौर में करोड़ों के लग्जरी फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

इंदौर।शहर के स्टार चौराहे के पास स्थानीय पार्क होटल से सटे 24 हजार स्क्वायर फीट शासकीय जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर इस्लाम पटेल ने लग्जरी फार्म हाउस तैयार करा रखा था. दरअसल, भूमाफिया इस्लाम पटेल सीलिंग की ज़मीन पर नोटरी के आधार पर ज़मीन और प्लॉट बेचने का काम करता है. उसी के द्वारा उक्त अतिक्रमण किया गया था. जब इंदौर नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला है यहां सर्वे क्रमांक 325/3/2/2 कुल एरिया लगभग 40 हजार स्कावयर फीट से अधिक के क्षेत्र में पूरा गार्डन बनाया गया था.

नोटिस का जवाब नहीं दिया :इस अवैध फॉर्म हाउस में 1500 वर्ग फीट में हॉल और कमरे के अलावा स्विमिंग पूल बने थे. नगर निगम के मुताबिक पूर्व में भी सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश जारी किए गए थे. इस मामले में भी संबंधित अतिक्रमण करने वाले को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूमाफिया और गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देशों के चलते शनिवार को इस्लाम पटेल के उक्त अतिक्रमण पर बुलडोर चलाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी :अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए जमीन को मुक्त कराया गया है. इधर नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने निर्देश दिए हैं कि शासकीय जमीन पर कोई भी अतिक्रमण नहीं किया जाए. ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. रिमूवल कार्रवाई के दौरान नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, रिमूवल अधिकारी अश्विन जनवदे, अश्विन कल्याणे के साथ जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details