इंदौर।शहर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों के विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में शुक्रवार को नगर निगम ने पीड़ितों के साथ ही समाज के आक्रोश को देखते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान करणी सेना के लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस तैनात रहा.
जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर :कृष्ण बाग कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड राजपाल ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या की थी. इस मामले में प्रशासन ने तमाम दस्तावेज तैयार किए. शुक्रवार सुबह सुबह नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचा. इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. करणी सेना के नेताओं ने मकान तोड़ने का विरोध किया. लेकिन नगर निगम अमले ने मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया था.