मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Bulldozer Action: गोली मारकर 2 लोगों की हत्या करने के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, करणी सेना ने किया विरोध

इंदौर में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. इसका विरोध भी देखने मिला लेकिन भारी पुलिस बल के सामने लोग चुप हो गए.

Indore Bulldozer Action
हत्या करने के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 1:03 PM IST

हत्या करने के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

इंदौर।शहर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों के विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में शुक्रवार को नगर निगम ने पीड़ितों के साथ ही समाज के आक्रोश को देखते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान करणी सेना के लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस तैनात रहा.

जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर :कृष्ण बाग कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड राजपाल ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या की थी. इस मामले में प्रशासन ने तमाम दस्तावेज तैयार किए. शुक्रवार सुबह सुबह नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचा. इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. करणी सेना के नेताओं ने मकान तोड़ने का विरोध किया. लेकिन नगर निगम अमले ने मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

मौके पर उमड़ी भीड़ :घटनाक्रम में राजपाल सहित उसके बेटे सुधीर और भतीजे को आरोपी बनाया गया है. गोली लगने से विमल आमचे और राहुल वर्मा की मौत हो गई थी. इस हमले में 6 लोग घायल हुए थे. इस घटना को गंभीर मानते हुए तमाम दस्तावेज और अन्य जांच के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. आरोपी के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई हुई. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details