मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी सांसद ने ईटीवी भारत से की बात, बताया स्वर्णिम वर्ष

इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर इसे स्वर्णिम वर्ष बताया है. ईटीवी भारत से सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज से भारत आत्मनिर्भर बनेगा.

Modi government 2.0
मोदी सरकार 2.0 के एक साल

By

Published : May 31, 2020, 6:43 PM IST

इंदौर। मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इसे स्वर्णिम वर्ष बताया है. उन्होंने कहा कि देश में बीते एक साल में जो भी निर्णय हुए हैं, उससे देश आने वाले समय में सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा. आने वाले समय में कई योजनाएं उम्मीद लेकर आ रही हैं.

बीजेपी सांसद से सीधी बात

नए अवसर देगी कोरोना की चुनौती
सांसद ने कहा कि अभी भले ही कोरोना काल का समय चल रहा है, लेकिन इस समय आने वाली चुनौतियों से देश में कई अवसर पैदा हो रहे हैं. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कोरोना से बचाव के कई संसाधन तैयार किए जा रहे हैं. जिससे आने वाले समय में भारत आत्मनिर्भर बनेगा.

स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करना पहली प्राथमिकता
लालवानी ने आने वाले समय में इंदौर शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को और दुरुस्त करने के लिए प्राथमिकता से काम करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर शहर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. जोकि आने वाले कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा. सांसद के मुताबिक अभी फिलहाल कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए शहर को तैयार किया जा रहा है. इसलिए स्वास्थ्य संबंधी कामों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.

विपक्ष का नहीं रहा सकारात्मक विरोध
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक विपक्ष का काम विरोध करना है, लेकिन कांग्रेस हमेशा नकारात्मक बात ही करती है, विपक्ष कभी भी सकारात्मक विरोध नहीं किया है, जबकि देश में प्रधानमंत्री ने गरीबों को गैस सिलेंडर दिए, साथ ही पीएम आवास योजना शुरू की गई, जिससे शहर सहित गावों तक कई लोगों को फायदा पहुंचा है.

शंकर लालवानी ने केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे अन्य गतिविधियां शुरू होंगी. जिससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा और आने वाले समय में पूरे विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत होगी. जोकि भारत को विश्व गुरु बनाने में मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details