इंदौर। सियासी हलकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इंदौर सांसद शंकर लालवानी को भी संक्रमण की आशंका के चलते क्वारेंटाइन होना पड़ा है. सांसद के भाई, भाभी और उनकी बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद शंकर लालवानी ने खुद क्वारेंटाइन होने का फैसला किया. हालांकि, इसके पहले सांसद लालवानी ने सभी जनप्रतिनिधियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की थी.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शंकर लालवानी ने ट्वीट कर बताया कि मेरे परिवार के कुछ सदस्य जिनमें भाई एवं भाभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब सभी परिवारजनों का टेस्ट कराया गया है. मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटाइन कर रहा हूं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी कार्यक्रम रद्द किए गए हैं.