आकाश विजयवर्गीय का बयान, दीपक जोशी का पता नहीं...पार्टी में हमारी तो होती है सुनवाई - एमपी हिंदी न्यूज
दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ''भाजपा में परिवारवाद जैसा कुछ नहीं है, सभी अपनी क्वालिटी से ऊपर जाते हैं. अगर दीपक जोशी की सुनवाई नहीं हो रही थी तो उन्हें वरिष्ठ नेताओं को बताना चाहिए था.''
आकाश विजयवर्गीय का बयान
By
Published : May 7, 2023, 10:21 AM IST
आकाश विजयवर्गीय का बयान
इंदौर। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता दीपक जोशी के भाजपा छोड़ने के बाद अब विभिन्न नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस घटनाक्रम पर चिंता जताते हुए इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का कहना है कि ''दीपक जोशी का कांग्रेस में जाना बहुत दुखद है, क्योंकि किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी, भविष्य में ऐसा ना हो इसकी कोशिश करेंगे. वहीं उन्हें भाजपा में परिवारवाद को लेकर भी बयान दिया.
भाजपा में परिवारवाद जैसा कुछ नहीं:इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''अगर किसी भी नेता के अंदर कोई ऐसी बात हो तो पार्टी के ऊपर बैठे वरिष्ठ नेताओं को बताना चाहिए, क्योंकि भाजपा में सभी सक्षम हैं.'' उन्होंने कहा कि ''भाजपा में परिवारवाद जैसा कुछ नहीं है, भाजपा में सभी लोग अपनी क्वालिटी से ऊपर जाते हैं. यदि कुछ नाराजगी थी तो उन्हें पार्टी को बताना था. मुझे नहीं लगता कि पार्टी में किसी की सुनवाई नहीं होती, हम तो जब भी कोई बात बताते हैं हमारी तो सुनवाई जरूर होती है.''
दीपक जोशी से तुलना न करें आकाश विजयवर्गीय:संभवत यह पहला मौका है जब खुद आकाश विजयवर्गीय ने परिवारवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा में वही जनप्रतिनिधि के पद पर जाता है जिसमें क्वालिटी होती है. क्योंकि भाजपा में परिवारवाद जैसी चीजें नहीं चलती. इधर इस बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने कहा है कि ''कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय परिवारवाद के उदाहरण हैं. भाजपा में उनसे ज्यादा परिवारवाद का लाभ किसी को नहीं मिला, इसलिए उन्हें दीपक जोशी की राजनीतिक उपेक्षा और परेशानियों का एहसास नहीं हो सकता, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं. वह राजनीति में शुरुआती दौर के जूनियर हैं, उन्हें दीपक जोशी से अपनी तुलना नहीं करना चाहिए.''