इंदौर।शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी नेता जगदीश चौकसे के बेटे ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसी दौरान उसकी मां वहां पर आ गई. इस कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बीजेपी नेता जगदीश चौकसे का अपने बेटे से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. महिला के घायल होने के बाद हड़कंप मच गया. महिला को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मां ने की बंदूक छीनने की कोशिश :महिला का उपचार अरविंदो अस्पताल में चल रहा है. पुलिस उससे अभी पूरी तरीके से बयान नहीं ले सकी है. पुलिस के अनुसार गांधी नगर में रहने वाले बीजेपी नेता जगदीश चौकसे का उसके ही बेटे विशाल से विवाद चल रहा है. विवाद के दौरान विशाल ने पिता की लायसेंसी बंदूक से गोली चलाई. बंदूक को उसकी मां ने छीननने की कोशिश की. इसी दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. गोली चलाने वाला बेटा फरार हो गया है.