इंदौर।शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधक को लगी तो शिकायत चंदननगर पुलिस थाने में की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धार रोड पर संचालित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को 3 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये धमकी स्कूल को एक मेल के माध्यम से मिली है. मेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
14 अप्रैल को आया मेल :इस मामले में चंदन नगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन स्कूल ऑफिस के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था. ई-मेल में अलकायदा का भी जिक्र किया गया है. मेल में लिखा है कि हमने स्कूल के अंदर अलग-अलग तरह के बम लगाए गए हैं. इसे अलकायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया है. अगले 3 घंटे में विस्फोट करने के लिए तैयार हैं.