इंदौर। लोकप्रियता पाने के चक्कर में चलती बाइक पर सिगड़ी जलाना दो युवकों को भारी पड़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों के घर जा पहुंची और जिस गाड़ी पर सिगड़ी जलाई थी उसे न सिर्फ जब्ती में ले लिया, बल्कि दोनों के खिलाफ नामजद FIR भी दर्ज की गई है. अब दोनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि, रील बनाने के चक्कर ये युवक जानलेवा हरकत किए थे.
दोनों युवक गिरफ्तार:पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. विजयनगर थाना क्षेत्र में दो युवक बाइक पर सिगड़ी जलाते हुए कैमरे में कैद हुए थे. यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. विजय नगर पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी रोहित यादव एवं उसके एक दोस्त प्रदीप यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर ली गई है.