मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vande Bharat Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन आज से नागपुर तक, ये होगा शेड्यूल, बैतूल में भी होगा स्टॉपेज - इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर तक

Indore Nagpur Vande Bharat Train: इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन आज से नागपुर तक किया जाएगा, यानि कि अब इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर तक जाएगी. आइए जानते हैं क्या होगा इसका शेड्यूल-

vande bharat train
वंदे भारत ट्रेन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 3:32 PM IST

इंदौर।इंदौर और भोपाल से नागपुर तक का सफर करने वाली यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक खुशखबरी सामने आई है, दरअसल इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब इंदौर से नागपुर तक चलेगी. इस ट्रेन के विस्तार की घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई, वहीं इसका संचालन आज से शुरू किया गया. इसके अलावा बैतूल को भी वंदेमातरम ट्रेन की सौगात मिली है. सोमवार यानी 9 अक्टूबर से चलने वाली इंदौर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के बैतूल स्टॉपेज का रेलवे ने आदेश जारी किया है.

लगातार की जा रही थी विस्तार की मांग:इंदौर भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. वहीं इस ट्रेन में शुरुआती को समय में यात्रियों की संख्या बेहद कम नजर आ रही थी, जिसके बाद से ही समीक्षा कर इसके विस्तार की बात कही गई थी. अब शुक्रवार को जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे थे, उसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा वंदे भारत ट्रेन के विस्तार की मांग की गई थी. फिलहाल इसकी घोषणा रविवार देर शाम रेल मंत्री द्वारा की गई, जिसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय की ने ट्वीट कर रेल मंत्री को धन्यवाद भी दिया गया है.

नागपुर तक विस्तार में इटारसी को दिया स्टॉपेज:वंदे भारत इंदौर से अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी, यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, भोपाल, इटारसी होते हुए नागपुर पहुंचेगी भोपाल से विस्तार के बाद इटारसी में भी एक स्टॉपेज दिया गया है. वर्तमान में नागपुर तक बड़ी संख्या में यात्री रेल सफर करते हैं, वंदे भारत ट्रेन के विस्तार से यात्रियों को बेहद सुविधा होगी. वहीं वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है.

Must Read:

आज से यह रहेगी इंदौर-नागपुर वंदे भारत की समय सारणी:

  1. गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, इंदौर स्टेशन से 06.10 बजे प्रस्थान कर, 07.00 बजे उज्जैन पहुंचकर, 07.05 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 09.15 बजे भोपाल पहुंचकर, 09.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 10.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  2. गाड़ी संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, 19.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 19.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.40 बजे भोपाल पहुंचकर, 20.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 22.50 बजे उज्जैन पहुंचकर, 22.55 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 23.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी.

बैतूल में होगा वंदे भारत का स्टॉपेज: इंदौर भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर तक चलने का निर्णय लिया गया है. रेलवे द्वारा इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को 8 अक्टूबर शाम को आदेश जारी कर 9 अक्टूबर से नागपुर तक चलाने के आदेश जारी किए गए. रेलवे ने इस ट्रेन का स्टॉपेज इटारसी से सीधे नागपुर स्टॉपेज दिया. बैतूल में स्टॉपेज नहीं दिए जाने के कारण बैतूल जिले के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया. जिस पर रेलवे में बैतूल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज के आदेश जारी कर दिए हैं.

रेलवे ने जारी किया आदेश

बैतूल से 2 घंटे 14 मिनट में पहुचेंगी नागपुर: इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में रविवार को छोड़ बाकी दिन चलेगी. बैतूल में दोपहर 12:14 पर पहुंचेगी. 2 मिनट रुकने के बाद नागपुर की ओर रवाना होगी. बैतूल से सिर्फ 2 घंटे 14 मिनट में यह ट्रेन नागपुर पहुंच जाएगी.

Last Updated : Oct 9, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details