इंदौर।इंदौर और भोपाल से नागपुर तक का सफर करने वाली यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक खुशखबरी सामने आई है, दरअसल इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब इंदौर से नागपुर तक चलेगी. इस ट्रेन के विस्तार की घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई, वहीं इसका संचालन आज से शुरू किया गया. इसके अलावा बैतूल को भी वंदेमातरम ट्रेन की सौगात मिली है. सोमवार यानी 9 अक्टूबर से चलने वाली इंदौर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के बैतूल स्टॉपेज का रेलवे ने आदेश जारी किया है.
लगातार की जा रही थी विस्तार की मांग:इंदौर भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. वहीं इस ट्रेन में शुरुआती को समय में यात्रियों की संख्या बेहद कम नजर आ रही थी, जिसके बाद से ही समीक्षा कर इसके विस्तार की बात कही गई थी. अब शुक्रवार को जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे थे, उसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा वंदे भारत ट्रेन के विस्तार की मांग की गई थी. फिलहाल इसकी घोषणा रविवार देर शाम रेल मंत्री द्वारा की गई, जिसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय की ने ट्वीट कर रेल मंत्री को धन्यवाद भी दिया गया है.
नागपुर तक विस्तार में इटारसी को दिया स्टॉपेज:वंदे भारत इंदौर से अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी, यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, भोपाल, इटारसी होते हुए नागपुर पहुंचेगी भोपाल से विस्तार के बाद इटारसी में भी एक स्टॉपेज दिया गया है. वर्तमान में नागपुर तक बड़ी संख्या में यात्री रेल सफर करते हैं, वंदे भारत ट्रेन के विस्तार से यात्रियों को बेहद सुविधा होगी. वहीं वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है.