इंदौर।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर के बीजेपी नेताओं के साथ अधिकारियों पर भी बड़ा आरोप लगाया है. महू में बिजली गुल होने के सवाल पर जीतू पटवारी ने प्रशानिक चूक बताई और कहा कि, राऊ में राहुल गांधी के स्वागत के लिए जितनी भी साज सज्जा की गई थी. बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे जिसे निकालने के लिए बीजेपी नेताओं और महापौर के द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है. जबकि इंदौर की यह संस्कृति नहीं है. यहां कोई भी नेता आता है तो पूरे जिले के नागरिक उसका स्वागत करते हैं. शहर का नाम बने ये हम सब की ड्यूटी है. जब अटल जी इंदौर आए थे तब हमने उनके हित के लिए जो भी हो सका वो हमने किया था.
यात्रा देख भाजपा में डर:पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश ने प्रेस वार्ता में कहा कि, पहले चरण में 5 दक्षिण भारत के राज्य कवर किए. फिर 12 दिन महाराष्ट्र में थे, 5 जिलों में से दक्षिण भारत से अधिक रिस्पॉन्स मिला. इस यात्रा को लेकर पब्लिक में काफी उत्साह था. उत्तर भारत हिंदी भाषी प्रदेशो में एमपी में बुरहानपुर से लेकर महू और राऊ तक लाखों लोग थे. कांग्रेस में नई ऊर्जा नई जान आई है और ये सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा से आई है. मध्यप्रदेश में अभी है फिर राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और फिर जम्मू कश्मीर जाएंगे और कश्मीर में राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे. जिसे देखकर भाजपा डरी हुई है.