मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News आयुर्वेदिक दवा के नाम से अवैध रूप से बनाई जा रही भांग जब्त - आयुर्वेदिक दवा के नाम से मुनक्का भांग

आयुर्वेदिक दवा के नाम से अवैध रूप से लहरी मुनक्का भांग बनाई जा रही थी. पुलिस ने छापा मारकर 3 ड्रमों में भरी अवैध भांग जब्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Indore Crime News
आयुर्वेदिक दवा के नाम से अवैध रूप से बनाई जा रही भांग जब्त

By

Published : Jan 28, 2023, 4:54 PM IST

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से भांग रखने के मामले में कार्रवाई की है. बता दें कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कम्पनी आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में यहां पर भांग का कारोबार संचालित करती है. सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने वहां पर दबिश दी और आरोपियों को हिरासत में लिया. मामले की जांच की जा रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तेजाजी नगर क्षेत्र के झाबुआ मल्टी के पास शुक्ला फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाओं के नाम से कुछ लोग अवैध रूप से भांग पैकिंग कर विक्रय हेतु बना रहे हैं.

भांग की गोलियों की पैकिंग :इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना तेजाजी नगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए उस फैक्ट्री पर छापा मारा गया. फैक्ट्री में उपस्थित आरोपी संचालक रोशनलाल वैष्णव मिला. फैक्ट्री की नियमानुसार तलाशी लेने पर 03 ड्रमों में भरी सुखी भांग एवं 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग एवं कच्ची भांग को विक्रय हेतु गोलियां बनाने एवं पैकिंग करने हेतु कई तरह के मशीनें भी होना पाई गईं. आरोपी से अवैध रूप से सूखी भांग एवं भांग की गोलियों की पैकिंग के संबंध में लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों के संबंध में पूछने पर नहीं होना बताया. साथ ही फैक्ट्री मालिक के संबंध में पूछने पर स्वयं के भतीजे आरोपी शेलेष वैष्णव का होना बताया.

MP Operation Prahar: इंदौर नारकोटिक्स विभाग की गिरफ्त में ड्रग्स के 2 सौदागर, जब्त की नशे की गोलियां

बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर लूटा :इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में लसूड़िया थाना क्षेत्र में जोमेटो बाय पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया.घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. लसूडिया क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक जोमैटो बॉय को रोका और चाकू से हमला कर रुपए लूट लिए. पुलिस ने घायल जोमेटो कर्मचारी रोहित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है. उसके साथी अमित ने पुलिस को बताया कि रोहित देर रात आर्डर आने पर पार्सल लेने के लिए एमबीए चाय वाली गली के आगे जा रहा था. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर पांच आरोपी आए उन्होंने रोहित को रोका और मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details