इंदौर/बैतूल।प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश और आगामी समय में बारिश न थमने की चेतावनी को देखते हुए, प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए, सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों की छुट्टी रखने के फैसला किया है. इसमें बैतूल और इंदौर के कलेक्टर ने अपने-अपने आदेश जारी किए हैं.
इंदौर में लगातार बारिश का दौर:लगातार बारिश से इंदौर जैसे शहर में बने हालात को देखते हुए, और आगामी समय में भी चेतावनी के चलते कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी 16 सितंबर को अवकाश कर दिया है.
शिक्षा विभाग ने क्या बताया: जब इस मसले पर इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास से बात की, तो उन्होंने बताया- "कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का 16 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है. स्कूलों में एहतियात बरतने के निर्देश दिये गए हैं. कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है."
उन्होंने बताया, "सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना जारी कर दी गई है. स्कूल स्टाफ को बारिश के चलते एतिहात बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, शुक्रवार सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. इधर, मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भारी बारिश हो सकती है, लगातार हो रही बारिश के चलते अवकाश घोषित किया गया है"