मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Betting : भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 2 गिरफ्तार, लाखों रुपये का हिसाब-किताब जब्त - ऑनलाइन सट्टा में युवक गिरफ्तार

एशिया कप में भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच के साथ ही इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के मैच पर सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर पूरा नेटवर्क खंगालने की कोशिश कर रही है.

Indore Betting Case
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 11:34 AM IST

इंदौर।क्राइम ब्रांच व राजेंद्र नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब भी पुलिस को मिला है. जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवसागर कॉलोनी में क्रिकेट मैच पर सट्टा संचालित किया जा रहा है. इंदौर क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देते हुए लैपटॉप के माध्यम से एशिया कप मैच के भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खिलाने वालों को दबोच लिया.

दोनों आरोपी इंदौर के :आरोपी रोहित इंदौर का रहने वाला है तो वहीं सुनील तिवारी भी इंदौर का ही है. आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, पेन ड्राइव साथ ही आठ मोबाइल, एक टैबलेट, दो रजिस्टर सहित लाखों का का हिसाब-किताब मिला है. आरोपियों ने कई लिंक लोगों को बांट रखी थी, जिसके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. आरोपियों के पास से कुछ विदेशी नंबर भी मिले हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पकड़े गए आरोपी दुबई के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुछ और आरोपी चिह्नित :एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कुछ और लोगों को चिह्नित किया गया है. बता दें कि इंदौर में सट्टे को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस साल कई मामले सट्टे के पकड़े जा चुके हैं. शहर की कई कॉलोनियों में सट्टे का कारोबार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details