इंदौर। देश के सबसे स्वच्छतम शहर में कचरे के निष्पादन के साथ अब कचरे से अलग-अलग उपयोगी एवं कलात्मक सामग्री भी बनाई जा रही है. इतना ही नहीं विभिन्न स्वसहायता समूह और इस दिशा में कार्यरत स्टार्टअप और कला प्रेमी इस विधा से जुड़कर अब अपना स्वरोजगार भी स्थापित कर चुके हैं. जिन्हें प्रमोट करने के लिए इंदौर में 'वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी' में अनुपयोगी सामग्री से तैयार कलात्मक सामग्री का प्रस्तुतीकरण भी किया गया.
3 आर महोत्सव का आयोजन:दरअसल इंदौर में वेस्ट मटेरियल से बनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार के कलात्मक एवं उपयोगी सामग्री की अब व्यवसायिक स्तर पर भी मांग बड़ रही है. यही वजह है कि स्व सहायता व अन्य समुह द्वारा गांधी हॉल में अनुपयोगी सामग्री से तैयार किए गए कलात्मक उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके फल स्वरूप नगर निगम इंदौर द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ ही वेस्ट को बेस्ट बनाने के उद्देश्य से दिनांक 3 से 5 जून तक 3 आर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का सांसद शंकर लालवानी, आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा अवलोकन किया गया और मोबाइल लाईब्रेरी ज्ञान रथ का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया.