इंदौर। देश का सबसे साफ शहर इंदौर केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में आयोजित एक अन्य प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया है. 'स्वच्छता ही सेवा' नाम की इस प्रतियोगिता में 4000 से अधिक शहरों में इंदौर ने नंबर वन का खिताब हासिल किया है. यह खिताब सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दिया गया है जिसमें कई प्रकार के बिंदुओं पर प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी को लेकर केन्द्र सरकार ने नंबर दिए गए थे.
स्वच्छता ही सेवा प्रोगाम में इंदौर बना नंबर वन, 4300 शहरों को छोड़ा पीछे - cleanliness service
केंद्र सरकार की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा प्रतियोगिता में इंदौर शहर ने 4300 शहरों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है.यह प्रतियोगिता सिंगल यूज प्लॉस्टिक खत्म करने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए की गई थी.
पिछले दिनों केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता 'स्वच्छता ही सेवा' में भी इंदौर 4300 से अधिक शहरों में नंबर वन आया है. सरकार के द्वारा प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 4000 से अधिक शहरों के बीच में इस प्रतियोगिता को शुरू किया गया था. केंद्र सरकार की शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश के 4327 शहरों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर सर्वे करवाया गया था. इसमें केंद्र द्वारा निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर नंबर तय किए गए थे. जिसमें इंदौर सबसे पहले स्थान पर आया है. वहीं अहमदाबाद दूसरे और पुणे ने तीसरा स्थान पाया है.
स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस उपलब्धि को लेकर निगमायुक्त आशीष सिंह ने खुशी जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार ही स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत प्लास्टिक
को फोकस किया गया था, जिसमें यह देखा जा रहा था कि आखिर नगर निगम प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर किस प्रकार की जन जागृति ला रहा है हर रोज की जाने वाली गतिविधियों का डाटा भी उनकी वेबसाइट पर डाला जाता था. साथ ही प्लास्टिक यूज की डेली रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को भेजी जाती थी.जिसका परिणाम है कि इंदौर को एक ओर सफलता मिली है